Danapur chhat ghat
Danapur chhat ghat

छठ व्रतियों के लिए तैयारी भरपूर है शाहपुर के गंगा घाट पर

by | Nov 8, 2021 | पटना, संस्कृति |

दानापुर के इस घाट पर पटना के राजा बाजार, कंकरबाग, मीठापुर, राजेन्द्र नगर, आदि स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

Danapur chhat lighting

मुख्य मार्ग पर भी रोशनी का समुचित प्रबंध है।

दानापुर, 8 नवंबर 2021: आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान प्रारम्भ हो गया है। छठ व्रती आज स्नान करके भगवान भास्कर को जल अर्पण कर उनसे इस अनुष्ठान की सफलता हेतु प्रार्थना करेंगे। फिर पूरी पवित्रता से तैयार अरवा चावल का भात, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आदि ग्रहण कर व्रत का प्रारंभ करेंगे।

इस बीच दानापूर एवं शाहपुर के गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारी बड़ी ही आस्था एवं हर्ष उल्लास के साथ की जा रही है। सरकारी महकमा भी महापर्व की तैयारी का जायजा लेने गंगा घाटों का लगातार दौरा कर रहा है। छठ व्रतियों की सुविधा हेतु दानापुर नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड में फंड का आवंटन किया गया है जिससे गंगा घाटों पर लाईटिंग, वाचटावर, बैरिकेडिंग, चेंजिग रूम, वाशरूम इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

इन गंगा घाटों पर राजा बाजार, कंकरबाग, मीठापुर, राजेन्द्र नगर, आदि स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान कराने में स्थानीय लोग एवं छावनी कार्यालय भी खुलकर मदद करते हैं। गंगा घाटों पर छठ पर्व की तैयारी दिन-रात हो रही है। प्रशासन के वरीय अधिकारी भी पर्व की तैयारियों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जहाँ कहीं दलदली जमीन है वहाँ बालू मिटटी से ऊँचा और साफ करवाया जा रहा है। शाहपुर के गंगा घाट को जाने वाले रास्ते को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। मुख्य मार्ग रंगबिरंगी रोशनियों से जगमग कर रहा है तथा प्रवेश स्थल के पास एक भव्य द्वार का निर्माण किया गया है। दूर-दराज से आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

Shahpur chhath gate

शाहपुर के छठ घाट का प्रवेश द्वार बनकर तैयार है।

दानापुर नगर परिषद की अध्यक्ष अनु कुमारी ने भी घाटों का दौरा किया है एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सभी वार्डों के पार्षद भी गंगा घाट पर डेरा डाले हुए हैं। दानापुर नगर परिषद के वार्ड न० 6 के पार्षद रंजीत कुमार उर्फ गोरख जी स्वयं गंगा घाट की सफाई करते दिखे। उनका कहना था कि इस महापर्व में सभी को ऊंच-नीच की भावना से हटकर सभी का सहयोग करना चाहिए। वार्ड न० 5 की पार्षद ने अपने पति बजरंगी के साथ घाट पर हो रही तैयारी को देखा तथा मजदूरों से बात कर आवश्यक निर्देश दिए। वार्ड न० 4 की पार्षद श्रीमती सुचिता देवी भी अपने पति मनोज सिंह के साथ गंगा तटों पर गईं और साफ-सफाई में मजदूरों का हाथ बंटाया तथा लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया। स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े समाजसेवी अखिलेश कुमार उर्फ मुन्नाजी ने भी गंगा घाट की सफाई एवं लाइटिंग, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, आदि की तयारी को लेकर संतोष व्यक्त किया। इसी क्रम में बुडको के प्रतिनिधियों का दौरा भी शाहपुर के गंगा घाट पर हुआ तथा उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए।

0 Comments

पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-17 बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का प्रारम्भ

पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-17 बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का प्रारम्भ

आज दिनांक 11 -03 -2022 को संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-17 बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ ऐतिहासिक पोलो मैदान में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।...

नीरा उत्पादन हेतु जागरूकता अभियान

नीरा उत्पादन हेतु जागरूकता अभियान

बोधगया प्रखंड के बंधा गांव में पारंपरिक रूप से ताड़ी उत्पादन वाले समूहों को नीरा उत्पादन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से डॉ० त्यागराजन एस एम, जिला पदाधिकारी, गया ने उपस्थित होकर लोगों को नीरा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान...

पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-17 बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का प्रारम्भ

पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में अंडर-17 बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का प्रारम्भ

आज दिनांक 11 -03 -2022 को संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना तथा जिला प्रशासन मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-17 बालक फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ ऐतिहासिक पोलो मैदान में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।...

नीरा उत्पादन हेतु जागरूकता अभियान

नीरा उत्पादन हेतु जागरूकता अभियान

बोधगया प्रखंड के बंधा गांव में पारंपरिक रूप से ताड़ी उत्पादन वाले समूहों को नीरा उत्पादन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से डॉ० त्यागराजन एस एम, जिला पदाधिकारी, गया ने उपस्थित होकर लोगों को नीरा के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान...

अवैध खनन एवं परिवहन पर शिकंजा

अवैध खनन एवं परिवहन पर शिकंजा

जिलाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण श्री संतोष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आज सुबह से ही रिविलगंज थानान्तर्गत अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विशेष छापेमारी अभियान जारी है, जिसमें अभी तक कई वाहनों एवं अवैध रूप से भंडारित बालू  की जब्ती की...