पटना, 3 नवम्बर 2021: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग कर जानकारी साझा की और ट्वीट भी किया।
एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों एवं इससे सटे शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों को समेकित एवं सुव्यवस्थित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से 20 आयोजना क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति दी गई। ये आयोजना क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
1. बक्सर आयोजना क्षेत्र
2. किशनगंज आयोजना क्षेत्र
3. कटिहार आयोजना क्षेत्र
4. सासाराम आयोजना क्षेत्र
5. डेहरी आयोजना क्षेत्र
6. मोतिहारी आयोजना क्षेत्र
7.औरंगाबाद आयोजना क्षेत्र
8. हाजीपुर आयोजना क्षेत्र
9. जमुई आयोजना क्षेत्र
10. सिवान आयोजना क्षेत्र
11. बेतिया आयोजना क्षेत्र
12. बगहा आयोजना क्षेत्र
13. लखीसराय आयोजना क्षेत्र
14. खगड़िया आयोजना क्षेत्र
15. अररिया आयोजना क्षेत्र
16. फारबिसगंज आयोजना क्षेत्र
17, सीतामढ़ी आयोजना क्षेत्र
18. भभुआ आयोजना क्षेत्र
19. मधुबनी आयोजना क्षेत्र, एवं
20. शिवहर आयोजना क्षेत्र







0 Comments