पटना, 6 नवम्बर: हाल के दिनों में जहरीली शराब से हुई 40 के करीब मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
उन्होंने कहा है कि शराबबंदी को सरकार ने सख्ती से लागू किया है। जो भी इसे कमजोर करने में लगे है, उन्हें पहचान कर उन पर कठोर कार्रवाई की जाय। गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को भी चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाय।
हाल के दिनों में जहाँ-जहाँ घटनायें घटी है, वहाँ मुख्यमंत्री ने दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस मुख्यालय हर दूसरे दिन बैठक कर इसकी समीक्षा करे। छठ महापर्व के बाद 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक की जायेगी।

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
ज्ञात हो कि विभिन्न समाचारों के अनुसार विगत 15 दिनों में मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज, और सीवान जिलों में कुल मिलकर लगभग 40 लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है।
नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर से लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक जनजागरूकता अभियान की जरूरत है। उन्होंने प्रमंडल स्तर पर जनजागरूकता अभियान प्रारंभ करने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, महिलाओं को फिर से प्रेरित करने पर बल दिया है ताकि गड़बड़ करने वालों की पहचान हो सके।
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और सरकारी आवासों में शराबबंदी के पक्ष में, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ तथा जल-जीवन-हरियाली के संबंध में दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया।








0 Comments