बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दरभंगा जिलान्तर्गत 200 एकड़ से अधिक भूमि एम्स (AIIMS) स्वरूप संस्थान की स्थापना हेतु भारत सरकार को निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति बिहार मंत्रिमंडल ने दे दी है। इससे बिहार में पटना के बाद दूसरे एम्स की स्थापना का रास्ता साफ़ हो गया है। भूमि का विवरण अग्रलिखित है:
दरभंगा सदर अंचल के वार्ड नं0-28 की 34.4072 हेक्टेयर, वार्ड नं0-29 की 22.6367 हेक्टेयर, तथा वार्ड नं0-30 की 13.7197 हेक्टेयर अर्थात कुल रकबा-70.7636 हेक्टेयर या 174.8600 एकड़ भूमि तथा बहादुरपुर अंचल के मौजा-बलभद्रपुर, थाना नं0-534 की रकबा-25.1600 एकड़ भूमि, सम्पूर्ण रकबा का योग-200.02 एकड़ भूमि सभी संरचना सहित (दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय के लिए अर्जित है)।
मंत्रिमंडल द्वारा स्वास्थ्य विभाग से सम्बद्ध तीन अन्य निर्णय भी लिए गए, जो निम्न हैं:
1. डा० अनिता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, किशनगंज को दिनांक-24.05.2016 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने के संबंध में।
2. डा० महेन्द्र प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवहट्टा, सहरसा को दिनांक 03.06.2005 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में संकल्प सं0-939(6) दिनांक-30.10.2021 द्वारा सेवा से बर्खास्त किये जाने की घटनोत्तर स्वीकृति के संबंध में।
3. डा० संजय कुमार गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, कटिहार को दिनांक 07.12.2012 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने के संबंध में।







0 Comments