दोनों विधानसभा सीटों पर जदयू का कब्ज़ा बरक़रार
पटना, 2 नवम्बर 2021: हाल ही संपन्न हुए बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों, तारापुर और कुशेश्वरस्थान, पर जदयू ने विजय हासिल कर सभी कयासों का अंत कर दिया है। लम्बे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव की स्टार प्रचारक के तौर पर वापसी के बावजूद जदयू ने यह जीत हासिल की। दोनों सीटें पहले भी जदयू के पास ही थीं।
कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी विजयी रहे, जबकि तारापुर में राजीव कुमार सिंह ने जीत हासिल की। दोनों सीटों पर राजद प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे।
कुशेश्वरस्थान में राजद के उम्मीदवार गणेश भारती थे जिन्हें अमन भूषण हजारी ने करीब १२ हजार मतों से पराजित किया। तारापुर में मुकाबला कुछ कड़ा रहा। वहाँ राजद प्रत्याशी अरुण कुमार ४,००० से कम मतों से पराजित हुए।
तारापुर सीट मेवालाल चौधरी के निधन से रिक्त हुई थी, जबकि कुशेश्वरस्थान की सीट शशि भूषण हजारी के निधन से खाली हुई थी। दोनों सीटों पर ३० अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे।








0 Comments