श्री एम. वेंकैया नायडू ने विश्विद्यालयों से अपील की कि वे अपने आसपास के इलाकों में किसानों को सहकारी संघ बनाने में मदद करें तथा कृषि आधारित लघु उद्योग लगाने में उनका मार्गदर्शन करें। पटना, 8 नवंबर 2021: उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने अपने बिहार दौरे पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, पिपराकोठी (पूर्वी चंपारण) परिसर में आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री फागू चौहान और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के पूर्व परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू, राज्यपाल श्री फागू चौहान और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी। उप राष्ट्रपति श्री एम0 वेंकैया नायडू ने रिमोट के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पिपरा कोठी परिसर के प्रशासनिक भवन, गंडकी महिला छात्रावास, पंडित राजकुमार शुक्ल छात्रावास के साथ-साथ स्वदेशी गौ नस्ल का क्षेत्रीय उत्कृष्टता केंद्र और देशी गौवंश संरक्षण एवं संवर्द्धन केन्द्र, माघोपुर का भी उद्घाटन किया।

दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए मुक्यमंत्री नीतीश कुमार।
श्री नायडू ने दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं श्री अमिनव प्रकाश, श्री राजेश कुमार, सुश्री चांदनी कुमारी को विजिटर मेडल, सुश्री स्मिता शर्मा, सुश्री कोमल कीर्ति को चांसलर मेडल तथा आशुतोष कुमार को वाइस चांसलर मेडल प्रदान किया। उप राष्ट्रपति ने कार्यक्रम के दौरान एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने बाद में ट्वीट कर सभी विश्विद्यालयों से अपील की कि वे अपने आसपास के इलाकों में किसानों को सहकारी संघ बनाने में मदद करें तथा कृषि आधारित लघु उद्योग लगाने में किसानों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में काफी लोग शहर छोड़कर अपने गांवों में लौट आये हैं। आवश्यक है कि हम गांवों में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दें ताकि सभी लोगों को अपने गांवों में ही रोजगार मिल सके। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति जी का समारोह में स्वागत किया तथा दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए सभी लोगों को बधाई दी। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं एवं गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष तौर पर बधाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








0 Comments